जशपुर

भुईंहर समाज का अंतरराज्यीय खेल और सांस्कृतिक युवा महोत्सव, हजारों जुटे
28-Dec-2022 3:19 PM
भुईंहर समाज का अंतरराज्यीय खेल और सांस्कृतिक युवा महोत्सव, हजारों जुटे

जशपुरनगर,28 दिसंबर। अंतरराज्यीय भुईंहर समाज का पहली बार ऊपर घाट के ग्राम छिछली पोस्ट- एकम्बा तहसील-सन्ना में खेल एवं सांस्कृतिक युवा महोत्सव में सरगुजा, बलरामपुर जशपुर के भुईंहर समाज एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए विशेष चर्चा किया गया, जिसमें तीन जिलों के बैगाओं की उपस्थिति रही और भुईंहर समाज का इष्ट देवता महादेव माता पार्वती का पूजा अर्चना करके अंतरराज्यीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि अति पिछड़ा वर्ग भुईंहर समाज में व्याप्त अशिक्षा, सामाजिक बुराईयां, सामाजिक अंधविश्वास को दूर करना, एवं सामाजिक को एकता बनाने एवं युवा पीढ़ी को आगे बढाने का मुख्य प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में सरगुजा, बलरामपुर, नीचघाट, क्षेत्र से भुईंहर समाज के हजारों कार्यकर्ता और युवक युवतियों  इस कार्यक्रम में शामिल रहे। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भलसाय राम, झलदेव राम सुशील सरपंच, सेतन सरपंच, मुंदरू राम , प्रदीप कुंटवा मंगलसाय, नंहेश्वर, रविंद्र , कालेश्वर, जगदेव, बी. नाग केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष, रामदयाल प्रधान, सुगा राम, बालेश्वर एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दिए। अंतरराज्यीय खेल और सांस्कृतिक युवा महोत्सव छिछली सन्ना में संपन्न समारोह में जशपुर से विधायक विनय भगत की मुख्य अतिथि में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 विधायक भगत को समाज के द्वारा परंपरागत लोक नृत्य डमकच, करमा गीत से स्वागत किया गया।

विधायक ने भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा
 इस अवसर पर मंच से विधायक ने भुईंहर समाज के सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए छिछली में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। साथ ही ढेंगनी में एक एकड़ जमीन सुरक्षित करते हुए 10 लाख स्वीकृति भी दिया जा चुका है। भुईंहर समाज की ओर से विधायक महोदय  को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
 

केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष नाग ने कहा कि सामाज के लोगों को एकजुटता शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अति आवश्यकता है। 

 


अन्य पोस्ट