जशपुर

घर में गिरी गाज, अधेड़ घायल
19-Sep-2022 4:53 PM
घर में गिरी गाज, अधेड़ घायल

जशपुरनगर, 19 सितंबर। जशपुर जिले की सुबह दुलदुला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम बेगा झरिया में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 की टीम पहुँचीं  और जान बचाई। प्राथमिक उपचार कर उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।

सोमवार की सुबह गुलजारी लाल उम्र 46 वर्ष  अपने घर में काम कर रहा था। उसी दौरान तेज गरज शुरू हो गई और उनके घर में आकाशीय बिजली गिरी। गुलजारी लाल इसकी जद में आ गए। आकाशीय बिजली के झटके के कारण उनके दायां हाथ और दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। परिवार वालों ने घरेलू उपाय किया और हाथ पैर में गोबर को लगा दिया।

परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। 108 के ईएमटी इग्नेशिया और पायलट कुलेश्वर बेसरा तुरन्त घटना स्थल पहुंचकर अस्पताल लाया गया और इसके बाद घायल अधेड़ का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
 


अन्य पोस्ट