जशपुर

साइबर अपराध से निबटने कार्यशाला
15-Sep-2022 9:03 PM
साइबर अपराध से निबटने कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 सितंबर।
  साइबर अपराध की जांच के लिए अधिकारी कर्मचारियों को तकनीकी जानकारी दी जा रही है। पुलिस विभाग में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया है। एसपी डी. रविशंकर के मार्गदर्शन और जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल में यूनिसेफ के जिले के सभी थाना चौकी के प्रभारी एसआई एएसआई और आरक्षक शामिल हुए।

प्रशासन और यूनिसेफ संस्था के द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। साइबर पीस फाउंडेशन से आए  साइबर एक्सपर्ट नितिन पांडे  समन्वयक और  शिमोनी प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक बाहरी संचार और परियोजना प्रसीक्षण दे रहे है जिसमे दो दिवस पुलिस विभाग के कर्मचारियों को और तीन दिवस जय हो वॉलंटियर, महिला स्व सहायता समूह, अन्य विभाग के कर्मचारी को साइबर सुरक्षा से जुड़े अपराध और उनसे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं जिससे पुलिस विभाग और स्वयं सेवी संस्था के द्वारा ग्रामीणों और आमजनों को जागरूक किया जाएगा।

कलेक्टर  के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया आने वाले दिनों में सायबर जागरुकता अभियान चलाए जाने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में में कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर भी उपस्थित थे। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा आने वाले 6 महीनों में समुदायों , स्कूलों, जनसमुदायों में सायबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है।


अन्य पोस्ट