जशपुर
कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 सितंबर। शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर के जनभागीदारी समिति की बैठक आज महाविद्यालय के प्राध्यापक कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अकादमिक विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और विकास कार्यों हेतु अनेक स्वीकृति प्रदान की गई ।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा तरन्नुम निशा एवं जनभागीदारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। विशेष रूप से विधायक जशपुर विनय कुमार भगत के मार्गदर्शन में इस बैठक का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विधायक एवं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से संवाद कर अकादमिक विकास हेतु चर्चा की एवं आवश्यकता क्रम में विभिन्न मदों में आवश्यक राशि को समिति के सदस्यों से चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि हम समस्त बाधाओं को पार कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं अगर हमारा लक्ष्य निर्धारित हो और हम उसके अनुरूप प्रयासरत हों। साथ ही उन्होंने छात्राओं से यह भी कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है उसके लिए केवल एक ही मापदंड है कठिन परिश्रम। और यह कठिन परिश्रम ही हमारे माता-पिता और हमारे सपने को पूर्ण कर सकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-चाहे जितनी भी कठिनाई जीवन में आए, उसका सामना धैर्यता पूर्वक करें, साथ ही यह सोच बनाइए कि जब वह व्यक्ति प्रथम आ सकता है वह आईएएस, आईपीएस बन सकता है तो मैं भी बन सकता हूं जिस दिन आपके दिमाग में ये बैठा लेंगे आपको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य संतोष कुमार सिंह, कलावती रवानी सुश्री ज्योति, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य जिला कोषालय अधिकारी के प्रतिनिधि महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राएं एस. कुजूर एवं डॉ पी के सिंह उपस्थित थे। बैठक के समापन पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की सदस्य एस कुजूर ने माननीय विधायक महोदय अध्यक्षा एवं समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।



