जशपुर

40 से अधिक प्रतिभागियों ने क्वीन और प्रिंसेस कैटेगरी के लिए किया शानदार प्रदर्शन
12-Sep-2022 3:54 PM
40 से अधिक प्रतिभागियों ने क्वीन और प्रिंसेस कैटेगरी के लिए किया शानदार प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर/ रायपुर, 12 सितंबर।
जेसीआई रायपुर वामअंजलि ने अपने मेगा पीआर इवेंट कर्वी क्वीन सीजन 2 का आयोजन मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में 10 सितंबर को भव्य रुप से किया। इस कार्यक्रम के प्रभारी जेसी पारुल नेहरा और सुनीता मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 40 से अधिक प्रतिभागियों ने क्वीन और प्रिंसेस कैटेगरी के लिए अपनी अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी।
 

स्पर्धा दो राउंड में हुआ
दो राउंड में कंपटीशन हुआ रैंप वॉक और इंट्रोडक्शन राउंड दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों में अपने टैलेंट का परिचय दिया। 

मिसेज क्वीन का टाइटल मिसेज आयशा गोविंद  ने जीता फर्स्ट रनर अप रोजी , सेकंड रनर अप मिसेज माधवी चावला रहे इसी प्रकार के प्रिंसेस का ताज मिस शांभवी शर्मा  के सर पर आया फर्स्ट रनर अप मिस लावण्या सक्सेना रही सेकंड रनर अप मिस गरिमा ध्रुव रही। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में राजेश अग्रवाल जी तथा मीनाक्षी ब्यूटी सैलून की संचालिका मीनाक्षी टुटेजा उपस्थित थे ।

वामांजलि अध्यक्ष उषा तिवारी के साथ चैप्टर इंचार्ज डॉ अनन्या मिश्रा , को पीडी पारुल अग्रवाल तथा  जज लीना वडेर, श्वेता जायसवाल ,रुणा शर्मा की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी  प्रतिभागियों का उत्साह देखने को  बन रहा था उन्होंने यह साबित किया कि उनका बड़ा हुआ वजन उन्हें कहीं से भी आगे बढऩे से नहीं रोक सकता । छत्तीसगढ़ में यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन रहा।


अन्य पोस्ट