जशपुर

31 ग्रामीणों ने कांग्रेस का हाथ थामा
11-Sep-2022 8:57 PM
 31 ग्रामीणों ने कांग्रेस का हाथ थामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 11 सितंबर। कांग्रेस भवन जशपुर में 31 ग्रामीण महिला-पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विधायक विनय भगत ने सभी ग्रामीणों को फुलगुच्छ भेंटकर और कांग्रेस गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की बात कही।

 इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री भगत की तारीफ करते हुए कहा वास्तव में ऐसा लग रहा है कि हमारे बीच के विधायक है, जो कभी भी कहीं भी आम जनता से मिलने चले जाते हैं, कोई भी समस्या हो, उसकी गहराई से सुनते हैं और निराकरण भी करते हैं, हमारे गांव में बिजली और सडक़ की समस्या थी, उसका निराकरण तुरन्त कर दिए। पहले कभी भी हमारे गांव कोई विधायक या मंत्री नहीं आए थे, लेकिन विनय भगत जी हमारे गांव गए और हम सब की समस्या का निराकरण भी कर दिए,  यही कारण है कि हम विनय भगत जी से जुडक़र उनके हो गए।

 इस अवसर पर जिला महामंत्री व जनपद उपाध्यक्ष मनोरा संजीव भगत, पृथ्वीपाल,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,पूर्व जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ राजेश सिन्हा,जनपद सदस्य,अमित महतो,मंगल पाण्डेय,सतीश गुप्ता,अंशुल सन्नी गुप्ता,रमीज खान,माजिद इमाम, विनोद सोनी,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे


अन्य पोस्ट