जशपुर

सडक़ निर्माण के लिए 12 करोड़ मंजूर
30-Aug-2022 9:31 PM
सडक़ निर्माण के लिए 12 करोड़ मंजूर

नवंबर-दिसंबर से शुरू होगा कार्य - विनय भगत
जशपुरनगर, 30 अगस्त।
विधायक जशपुर विनय भगत इन दिनों बरसात के मौसम में भी लगातार अपनी जनता के बीच सन्ना में पहुंचकर क्षेत्र की उन्नति तरक्की के लिए ज्यादा से ज्यादा हो इस सम्बन्ध में चर्चा कर रहे है।

श्री भगत ने हर्रापाठ में स्कूली बच्चों से नाम पिता का नाम पता सहित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली, बच्चें अपने बीच विधायक को देखकर खुश दिखे विधायक भगत ने बच्चों को चोकलेट और पेन गिफ्ट में दिया । इसके पश्चात सोनक्यारी के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर किसानों, व्यापारियों, मजदूरों से मिलकर समस्या सुनी साथ ही क्षेत्र की उन्नति और आर्थिक विकास को लेकर ज्यादा से ज्यादा हो सके इस विषय में भी विधायक ने चर्चा की इस दौरान ग्रामीणों ने हर्रा पाठ से सोनक्यारी तक की सडक़ जर्जर हालत में होने से वह कब तक बन पायेगा इस विषय पर जानकारी ली जिसके उत्तर में विधायक विनय भगत ने कहा इस सडक़ के निर्माण हेतु 12 करोड़ रूपये जारी हो चुका है। संभवत: इसी वर्ष नवम्बर, दिसम्बर से सडक़ का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इसके बाद माननीय विधायक कृषकों से सब्जी की खरीददारी की, अपना पसंदीदा स्थानीय व्यंजन गुलगुला होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर खाया और आनन्द लिया रास्ते में ही एक बुजुर्ग और महिला खुखड़ी विक्रय कर रही थी उनसे खुखड़ी की खरीददारी की और कहा मेरी कभी भी किसी भी समय जरूरत पड़े तो मुझे मोबाइल से फोन करके बतला इयेगा मैं हर सम्भव आपकी मदद करूंगा। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, रतन राम,विमल,मनोज सोनी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट