जशपुर

पति, सास, ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने खुदकुशी की, तीनों गिरफ्तार
20-Aug-2022 6:17 PM
पति, सास, ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने खुदकुशी की, तीनों गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 20 अगस्त।
पति, सास, ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस   सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी आरोपी अजमेड बेक बासेन ने 14 जून को थाना में सूचना दी कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर थाना बगीचा द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही उपरांत पी.एम. कराया गया, रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु जहर सेवन करने से होना पाया गया।
जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा महिला को गाली-गलौज, दूसरी शादी की धमकी देकर प्रताडि़त करते थे।

इसी बात से महिला  ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले में अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 306 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना बगीचा द्वारा आरोपियों को उनके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी अजमेड बेक (25), रिमजूस बेक (55) एवं उसकी पत्नी (50) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 18 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट