जशपुर
जिले के विभिन्न ब्लाकों में बैठक कर मंथन किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 जुलाई। रविवार को जिले के फरसाबहार कंवरधाम पम्पशाला एवं कुनकुरी के विधायक कार्यालय सहित जिले के ब्लॉक दुलदुला,जशपुर,पत्थलगांव में जिला संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक रखी गयी। जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव , फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास के नेतृत्व में उपस्थित ब्लॉक प्रभारी कुलविंदर सिंह भाटिया मुरारीलाल अग्रवाल, गजेंद्र जैन उपस्थित रहे।
संगठनात्मक चुनाव को लेकर आये ष्ठक्रह्र नवीन रमोला ,क्चक्रह्र राम नरेश पटेल ,जिला कार्यलय में जशपुर विधायक विनय भगत और संजू भगत महामंत्री के साथ आये सहयोगियों के साथ उपस्थित हुए डी आरओ ने अपने उद्बोधन में कहा की जशपुर जिले में आने के पश्चात उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां के संगठन एक है और कार्यकर्तागण अपने अपने विधायकों को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कटिबद्ध उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक अच्छे संगठन का रूप बनाकर भेजना है। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर संगठन के लिए काम करें और एक अच्छा संगठन का निर्माण करें बैठक में सभी कुनकुरी एवं फरसाबहार,दुलदुला,जशपुर, पथलगाँव ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


