जशपुर

पति पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, गिरफ्तार
22-Jul-2022 7:23 PM
पति पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 जुलाई।
पत्नी द्वारा किसी अन्य से मोबाईल से लगातार बात करने पर पति के पूछने पर नाराज होकर अपने पति को ही जान से मारने की नीयत से पेट्रोल डाल दी और आग के हवाले कर दिया।  आरोपी महिला को सिटी कोतवाली पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत 21 वर्षीय प्रार्थिया ने 21 जुलाई को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2012 में प्रार्थिया के पिता (45) ने बिरसमनी बाई (32) को दूसरी पत्नी बनाकर लाये थे, जिनकी ओर से 2 बच्चे हैं। प्रार्थिया की मौसी मॉं बिरसमनी बाई आये दिन किसी अन्य व्यक्ति से मोबाईल से बात किया करती थी। 

21 जुलाई की प्रात: 9 बजे भी बिरसमनी बाई किसी से मोबाईल में बात कर रही थी, जिसे देखकर प्रार्थिया के पिता ने बिरसमनी बाई को हमेशा फोन में किससे बात करती हो कहकर पूछने लगा, जिस पर बिरसमनी बाई ने नाराज होकर प्रार्थिया एवं इसकी बहन को घर के एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। बिरसमनी बाई अपने पति को रोज मुझसे मोबाईल से बात करने के संबंध में पूछते रहते हो आज तुम्हें जान से मारकर खत्म कर दूंगी, कहकर घर में रखे मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर अपने पति के उपर छिडक़ दिया और आग लगाकर भाग गई। 

प्रार्थिया के पिता जलते हुए प्रार्थिया के कमरे के पास जाकर कुंडी को खोले। प्रार्थिया उक्त घटना को खिडक़ी से देख रही थी एवं आवाज देने पर पड़ोसियों के सहायता से गंभीर रूप से घायल पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर प्रकरण की आरोपिया बिरसमनी बाई को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपिया ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं पुलिस द्वारा पेट्रोल रखने में प्रयुक्त बॉटल एवं माचिस को जब्त किया गया है। आरोपिया बिरसमनी बाई (32) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट