जशपुर
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 जुलाई। जिले भर में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा विश्वास अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में यातायात जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
जागरूकता पाठशाला कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों में पुलिस टीम द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दी गई। जैसे दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की समझाईश दिया गया, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के यातायात सिग्नल के संबंध में भी जानकारी दी गई।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सिटी कोतवाली जशपुर जिले के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर के शासकीय हाईस्कूल गम्हरिया, प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल घोलेंग, हायर सेकेण्डरी स्कूल लोखंडी, थाना पत्थलगांव क्षेत्र के होरीजोन स्कूल पत्थलगांव, थाना फरसाबहार के हायर सेकेंडरी स्कूल पण्डरीपानी, थाना नारायणपुर के शासकीय हाईस्कूल बच्छरांव एवं पकरीकछार, चौकी कोतबा क्षेत्र के हाईस्कूल फरसाटोली, कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल जोकारी में भी जानकारी दी गई।


