जशपुर

कलेक्टोरेट के प्रथम तल में जाने के लिए दिव्यांगों के लिए नहीं है रैंप, प्रमुख दर्जनों विभाग पहुंच से है दूर
21-Jul-2022 3:24 PM
कलेक्टोरेट के प्रथम तल में जाने के लिए दिव्यांगों के लिए नहीं है रैंप, प्रमुख दर्जनों विभाग पहुंच से है दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 जुलाई। 
कलेक्टर कार्यालय के भीतर जाने के लिए भूतल में दिव्यांगों के जाने के लिए रैंप का निर्माण मेन गेट में कराया गया है, लेकिन प्रथम तल में जाने के लिए कलेक्टारेट बिल्डिंग में रैंप का निर्माण नहीं होने से दिव्यांग हितग्राही व जनता प्रथम तल में स्थित प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए स्थापित कार्यालयों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं। कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों से मिलने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्टोरेट बिल्डिंग में प्रथम तल जाने के लिए 4 क्षेत्रों से सीढिय़़ां बनाई गई हंै, लेकिन दिव्यांगों के लिए ट्राईसाइकिल जाने व उनके चढऩे के सहुलियत के लिए बनाए जाने वाले रैंप का निर्माण नहीं कराया गया है। आए दिन दिव्यांग जिन्हें प्रथम तल में स्थित कार्यालय में जाने की जरूरत पड़ती है उन्हें परेशानियों का सामना करते हुए देखा जा सकता है।

आदिवासी विभाग पहुंचा दिव्यांग
बुधवार की दोपहर 12 बजे ग्राम बगिया निवासी 65 वर्षीय दिव्यांग टेबूल राम अपनी कुछ समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंचा था। वह कलेक्टर से स्टेनो से मुलाकात कर जमीन संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव मांगा। स्टेनो ने उन्हें परिसर के प्रथम तल में स्थित आदिवासी कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारी और कर्मचारी से मिलने की सलाह दी। टेबूल राम दो बैसाखी का सहारा लेकर आदिवासी कार्यालय पहुंचा और अपनी समस्याओं के समाधान की जानकारी मांगी। टेबूल राम को रैंप के बिना प्रथम तल में चढऩे और उतरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अकेला ही आया था टेबूल राम
जमीन संबंधी अपनी समस्याओं और गरीबी के कारण होने वाली दिक्कतों को लेकर टेबूल राम गौंड़ अकेला ही कलेक्टोरेट परिसर आया था। उससे पूछे जाने पर बताया कि उसका एक पुत्र था जिसकी मौत गाज के चपेट में आने की वजह से हो गई। सहारा के लिए उसके साथ कलेक्टोरेट आने वाला कोई नहीं है। उसे शासन से समस्याओं के दूर कराने की बड़ी उम्मीद है। ऐसे कई हितग्राही और आम जनता अकेले या शारीरिक कमजोर लोगों के साथ कलेक्टोरेट आते हैं जिन्हें ऊपर कार्यालय पहुंचाने में उन्हें दिक्कत होती है।

कई प्रमुख कार्यालय प्रथम तल में
कलेक्टोरेट कार्यालय बिल्डिंग के प्रथम तल में कई प्रमुख कार्यालय स्थित हैं जिनमें सबसे प्रमुख खाद्य विभाग है जहां अधिकांश जनता नाम जोडऩे और कम करने के लिए व अपनी समस्याओं के लेकर आती रहती है। उसके साथ ही कृषि कार्य से जुडऩे के लिए सौर ऊर्जा विभाग, बच्चों को स्कूल और आश्रम में दाखिला के लिए आदिवासी कल्याण विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यालय प्रथम तल में स्थित हैं।
 


अन्य पोस्ट