जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 जुलाई। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में जशपुर के ग्रामीण इलाकों से आए 128 लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा। सभी को पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी सदस्यता विधायक विनय भगत ने शपथ दिलाई, और नवागंतुक युवाओं ने सीएम बघेल व विधायक विनय भगत के नवा जशपुर सुंदर जशपुर सपने को साकार करने का भी संकल्प लिया।
उन्होंने पार्टी गतिविधियों में सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत करने की बात कही। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नीति व भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही जशपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से ग्रामीण खासे प्रभावित हो रहे हैं।
बीजेपी की गढ़ कहे जाने वाले जशपुर में दिनों दिन कांग्रेस विधायक अपनी मिलनसारिता से लोगों को खासा प्रभावित कर रहे हैं। बहरहाल कांग्रेस प्रवेश के उक्त कार्यक्रम से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है।


