जशपुर

विश्वास अभियान: यातायात पुलिस चला रही शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम
17-Jul-2022 4:10 PM
विश्वास अभियान: यातायात पुलिस चला रही शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 जुलाई।
विश्वास अभियान के तहत यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा शहरी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम लोगों को जागरूक किया गया।

पुलिस ने लोगों से की अपील
जशपुर पुलिस  ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने , वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा है जागरूक किया साथ ही जिले में संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं, अवैध पदार्थों के परिवहन के  रोकथाम हेतु सभी सीमा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले के अत्याधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र लोरो घाट थाना जशपुर एनएच-43 में दो पहिया वाहन चालकों को रोक-रोक कर बैनर, पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

जिले के सभी थाना/चौकी के सीमा क्षेत्र  ग्राम- डडग़ाव , टिकेतगंज,लोदाम,सकरडेगा, कांची(आस्ता), केशरा चौक, लवाकेरा, बनखेता(तुमला), बगडोल ,बीमडा (बगीचा), रौनी रोड़(पण्डरापाठ), नंदांझारिया ,रायगढ़   रोड़ (पत्थलगांव), करडेगा(सपघरा), दुलदुला(कस्तूरा) इत्यादि ग्रामों में नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं, अवैध पदार्थों के परिवहन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट