जशपुर
3 क्विंटल 71 किलो चावल को शासकीय स्कूल भेजवाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 13 जुलाई। जशपुर जिले की सन्ना थाना पुलिस ने पीडीएस चावल की हेराफेरी के आरोप में सरपँच-सचिव सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बीते 23 जून को ग्रामीणों द्वारा पीडीएस राशन के साथ एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा था। थाना सन्ना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध है।
ग्राम फूलझर में पीडीएस चावल की हेराफेरी कर ट्रैक्टर से परिवहन किये जाने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि नए ट्रैक्टर में 13 बोरी चावल कुल 684 किलोग्राम, 8 अन्य बोरी में कुल 400 किलोग्राम व एक बोरी में 50 किलो नमक थी। जिसकी कीमत 42,670 रुपये की थी।
ट्रैक्टर चालक पारसनाथ राम के साथ राशन दुकान का कर्मचारी लोकनाथ भगत, ट्रैक्टर मालिक राजू एक्का के द्वारा 3 क्विंटल 71 किलोग्राम चावल को शासकीय प्राथमिक शाला गुरगुरी में आबंटन होना बताया और शेष ट्रैक्टर वाहन में लोड चावल सरपंच एवं राशन दुकान कर्मचारी लोकनाथ राम के द्वारा पीडीएस में साफ-सफाई करने सरपंच देवंती भगत द्वारा अपने हॉलर मिल ग्राम गुरगुरी में ले जाना बताया।
जांच के दौरान थाना सन्ना द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण के सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी देवंती भगत निवासी गुरगुरी, उपनंद यादव निवासी दीवान हर्राडीपा, राजू एक्का, लोकनाथ भगत, पारसनाथ भगत सहित सभी को थाना सन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


