जशपुर

तय समयावधि में काम पूर्ण करने के निर्देश
09-Jul-2022 8:14 PM
तय समयावधि में काम पूर्ण करने के निर्देश

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 जुलाई।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम, बसाहटों में टेपनल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार की गई योजना का अनुमोदन एवं क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।

 श्री अग्रवाल ने सभी विकासखंडों में पंचायतवार जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए डीपीआर तैयार करने, प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा एवं कार्यादेश के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही प्राप्त सभी डी.पी.आर. का शीघ्र परीक्षण कर ड्राफ्ट व शेड्यूल ऑफ क्वानटिटी जैसी अन्य आवश्यक तकनीकी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही।

उन्होंने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को जल्द से जल्द सभी योजनाओं की निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त निविदाओं पर आगे की कार्यवाही करते हुए इकाईयों को कार्य आदेश जारी करने के लिए कहा। इस हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मेनपावर बढ़ाने, समांतर रूप से सभी कार्यों को पूर्ण करने की बात कही साथ ही नियमित रूप से कार्यों का मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने पंचायतवार जल जीवन मिशन के कार्यों की डीपीआर की जानकारी तैयार कर सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सभी विकासखंड हेतु पृथक-पृथक टीम लगाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत टेपनल के माध्यम से सभी शासकीय भवनों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही सभी विकासखंड के स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम छात्रावासों मे रनिंग टेप वाटर की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उक्त कार्य का जल्द से जल्द भौतिक सत्यापन कराने कहा।  कलेक्टर अग्रवाल ने विभाग के एमआईएस पोर्टल पर एफएचटीसी की त्रुटिपूर्ण एंट्री में सुधार लाने एवं अद्यतन जानकारी एंट्री करने हेतु निर्देशित किया।

 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  जितेंद्र यादव, वनमंडलाधिकारी  जितेंद्र उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद, सीएमएचओ  रंजीत टोप्पो,  कार्यपालन  अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  व्ही.के. उरमलिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी एवं पीएचई के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  


अन्य पोस्ट