जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 8 जुलाई। जशपुर जिले के छोटे से ग्राम पंचायत ठूठी अंबा में विधायक विनय भगत का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। जशपुर विधायक विनय भगत की लोकप्रियता और गांव गांव जाकर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को जानना और उनकी समस्या को दूर करना ही विधायक का मकसद है।
इसी तारतम्य में विधायक विनय भगत ढुढी अंबा के ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे और जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की सहज सरल स्वभाव और समस्या को देखते हुए जशपुर विधायक ने ग्रामीणों को कई सौगात दिए। शंकर मंदिर के लिए 2 लाख, देवगुड़ी के लिए 1 लाख, मंदिर के लिए 2 लाख,सीसी रोड और पुलिया की बनवाने की घोषणा की।
उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव भगत, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,ब्लॉक अध्यक्ष शहर सूरज चौरसिया, बी डी सी अमित महतो,महामंत्री सतीश गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल पाण्डे,सरपंच बुधनी बाई, उमा सिंह, परमेश्वर,मनमोहन राम ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।


