जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 जुलाई। शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना में प्रार्थी के पिता ने 8 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग बेटी किसी काम से घर से बाहर निकली थी, जो वापस घर नहीं आई। परिजनों ने उसका आस-पास पता किया, पर कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल के सहयोग से सीतापुर क्षेत्र के ग्राम आरा में नाबालिग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर आरोपी परमेश्वर बरगाह और नाबालिग को हिरासत में लिया गया।
नाबालिग लडक़ी ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई को परमेश्वर बरगाह उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर एक जंगल में ले जाकर रेप किया, फिर दोबारा अपने घर में ले जाकर रेप किया।
आरोपी का कृत्य धारा 366(क), 376(2)(एन) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट पाये जाने पर आरोपी परमेश्वर बरगाह (21) ग्राम आरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


