जशपुर

मुख्यमंत्री से मिले जशपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगत,चुनाव तैयारियों से कराया अवगत
29-Jun-2022 2:46 PM
मुख्यमंत्री से मिले जशपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगत,चुनाव  तैयारियों से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 जून।
प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत दिनों जिले के कुनकुरी और जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता के साथ ही समाज के लोगों से भी मुलाकात की और पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले युवा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उन्हें रिचार्ज किया। मुख्यमंत्री की कार्यशैली और उनके कार्य के जोश को देखते हुए जशपुर कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष मनमोहन भगत ने उनसे मुलाकात की और साथ में जशपुर विधायक विनय भगत के परिवार व मुख्यमंत्री के साथ भोजन किया।

इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन भगत ने मुख्यमंत्री को जशपुर जिले में आगामी चुनाव को लेकर युवाओं में चल रही तैयारी से अवगत भी कराया। मुख्यमंत्री बघेल ने मनमोहन भगत के कार्यों की प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट