जशपुर
विधायक ने किया ढाबा सह कैंटीन का उद्घाटन
11-Jan-2022 5:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 11 जनवरी। पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह ने विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पालीडीह में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना अंतर्गत 28 लाख की लागत से ढाबा सह कैंटीन का शुभारंभ किया।
उन्होंने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पालीडीह में निर्मित ढाबा का संचालन किरण स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाएं ढाबा के माध्यम से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर विक्रय कर सकेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य बधुयारिंन सोनी, आरती सिंह, जनपद सदस्य अनिता खाखा, पवन अग्रवाल, राजेश जैन एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


