जशपुर

काम में लापरवाही-गबन,गिधा पंचायत सचिव निलंबित
28-Dec-2021 5:30 PM
काम में लापरवाही-गबन,गिधा पंचायत सचिव निलंबित

पत्थलगांव/जशपुर, 28 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ ने काम में लापरवाही और सरकारी रुपये के गबन के आरोप में गिधा पंचायत सचिव को निलंबित किया है।
रविशंकर भगत पंचायत सचिव गीधा जनपद पंचायत मनोरा द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर और उसके आधार पर कुल एक लाख नब्बे हजार रूपये अलग-अलग मदों से आहरित कर बगैर कार्य कराए शासकीय धनराशि का दुरूपयोग कर गबन करने, ग्राम पंचायत गीधा के कार्यों में लापरवाही बरतने एवं इस कार्यालय के पत्र क्र / 1562/ सचि. स्था- 59 / 2021 दिनांक 15.11.2021 का जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनका यह कृत्य छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1999 के प्रावधानों के विपरीत एवं दंडनीय होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मनोरा नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


अन्य पोस्ट