जशपुर

विधायक के हाथों गौरव की मां को 50 लाख का चेक
23-Dec-2021 8:00 PM
विधायक के हाथों गौरव की मां को 50 लाख का चेक

दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा में गांजा लोड गाड़ी ने चपेट में लिया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 23 दिसंबर।
गुरुवार को विधायक राम पुकार सिंह के द्वारा दिवंगत गौरव अग्रवाल उर्फ नाटू की माता मीना अग्रवाल को मुआवजा राशि 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।

विधायक रामपुकार ने कहा कि इस दी गई सहायता राशि से गौरव अग्रवाल की कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता।  

ज्ञात हो कि गत 15 अक्टूबर को जशपुर रोड के दुर्गा विसर्जन के दौरान जशपुर रोड बीएसएनएल ऑफिस के पास एक लाल रंग की गाड़ी जिसमें गांजा रखकर ले जाया जा रहा था, उस उसके ड्राइवर ने सडक़ में भीड़ होने पर भी गलत साइड से अपनी गाड़ी को निकालते हुए दुर्गा विसर्जन के लिए निकले नाचते गाते जाते भक्तों के ऊपर काफी स्पीड में गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया था,  जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

उसी हादसे में गौरव अग्रवाल उर्फ नाटू की अस्पताल में मौत हो गई थी, जिस पर लोगों ने चक्काजाम कर गौरव अग्रवाल को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की बात शासन प्रशासन के समक्ष रखी थी। 


अन्य पोस्ट