जशपुर

गुरु घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा
19-Dec-2021 4:04 PM
गुरु घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा

बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 दिसंबर।
संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कई युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और लोगों के बीच बाबा का संदेश पहुंचाया।

शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे। डीजे की धुन पर समाज के लोगों ने हाथों में ध्वज लिए गुरु घासीदास के जयकारे लगाए, वहीं बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

इस मौके पर प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष दयाराम खूंटे, विवेकानंद मिर्रे, पिसी आनन्द, अर्जुन रत्नाकर, सन्तोष टांडे, पुनिराम भार्गव, बुद्काराम धिरही, राधेश्याम डहरिया, दिनेश मिर्रे, सत्या मिर्रे, राजकुमार मिर्रे, सन्तराम कुर्रे, बुधियारिन सोनी, गायत्री बघेल, अक्षय कुर्रे, अशोक कुर्रे, श्याम सुंदर भारद्वाज, अशोक बघेल, तुलसी टांडे, मनोज महिष, उमेश बघेल, मुकेश लहरे, विजय सक्सेना समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

शाही अंदाज में निकले इस शोभायात्रा में युवाओं ने पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया। इंदिरा चौक में जमकर आतिशबाजी की गई।  विदित हो कि जयंती पर्व को लेकर पूरे दिन समाज के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं भी शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट