जशपुर

11 लाख 64 हजार की जिला खनिज न्यास मद से बना सामुदायिक शौचालय बना छड़-प्लेट रखने का गोदाम
12-Dec-2021 8:21 PM
11 लाख 64 हजार की जिला खनिज न्यास मद से बना सामुदायिक शौचालय बना छड़-प्लेट रखने का गोदाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 12 दिसंबर। 
जिला खनिज न्यास से वर्ष 2019-20 में 11 लाख 64 हजार रुपये की लागत से लगभग बन कर तैयार हो चुका।  सिविल अस्पताल में समुदायिक शौचालय अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैये से बन गया है। गोदाम अब रखा जा रहा है छड़ और प्लैट।

सिविल अस्पताल के बदबूदार शौचालय से निजात दिलाने के लिए सामुदायिक शौचालय बनाने तत्कालीन कलेक्टर ने राशि स्वीकृत कर शौचालय बनाने आदेश जारी किया था जो लगभग बन कर तैयार हुए कई महीने हो चुके है। पर सरकारी भवनों के बनने से लेकर उसके उपयोग आने तक बीच के अड़चने से अनेक तरह के सवाल खड़े होने लाजमी है। सिविल अस्पताल में बना समुदायिक शौचालय को अब  गोदाम बना दिया गया है। वर्तमान में यहां छड़ प्लेट रखा गया है। जिससे शौचालय के टाइल्स से लेकर भवन को काफी नुकसान होगा वही शौचालय के अंदर  धूम्रपान और शराबियों के लिए अय्याशी करने बना बनाया अड्डा मिल गया है। 11 लाख 64 हजार रुपये का शौचालय अभी सिविल अस्पताल को हैंड ओवर ही नही हुवा है।  उस सामुदायिक शौचालय का हाल देखेंगे तो दंग हो जाएंगे, जहां शौचालय में लगे लोहे के दरवाजे अभी से खराब हो चुके है। शौचालय के सीट के ऊपर लगे फलश  टूट चुके है। पूरा सामुदायिक शौचालय के अंदर गन्दगी ने अपना पैर पसार लिया है।

सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज से जिला खनिज न्यास से 11 लाख 64 हजार रु. की लागत से बना सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि तत्कालीन कलेक्टर ने सिविल अस्पताल के शौचालय से आ रही बदबू की शिकायत पर अलग से शौचालय बनाने का आदेश दिया था जो वायरिंग और बिजली से जुड़े कार्य नहीं होने से हमे अभी तक नहीं दिया गया है। साथ ही उसमे छड़ प्लेट जैसे वजनी सामनो को रखने से भवन को भी काफी नुकसान पहुंचेगा जल्द ही समुचित व्यवस्था कर अस्पताल विभाग को सौंपा जाए, जिससे अस्पताल के मरीजों के काम आ सके।

आरईएस के एसडीओ मोहन पाल ने बताया कि हम सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा कर चुके है। बिजली के कार्य कराने  बचे हुए है। उनसे बात कर बिजली के कार्य जल्द सपन्न करने कहेंगे जिस तरह अब सामुदायिक शौचालय को गोदाम बनाने जैसी बात सामने आ रही है। ये अवैधानिक है। इससे शौचालय में लगे टाईल्स खराब होंगे। सभी रखे सामनों को हटाया जाएगा।


अन्य पोस्ट