जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 9 दिसंबर। तीन माह से फरार बस ड्राइवर के साथ लूटपाट के तीन आरोपियों को कांसाबेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अरमान खान (32)सिंगीबहार जो नवीन बस में ड्राईवर का काम करता है। वह उक्त बस को 9 सितंबर के रात्रि में जशपुर से दुर्ग के लिये यात्रियों को लेकर निकला था, कांसाबेल से आगे लमड़ांड़ केरजु चौक पास लगभग 10:20 बजे पहुंचा था, उक्त चौक के पास रोड के मध्य में 2 पीकअप खड़ी थी, उक्त पीकअप में सवार व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गंदी-गंदी गाली देकर गाड़ी को सटा कर ले जा रहे हो कहकर अरमान खान को बस से उतारकर पीकअप चालकों द्वारा जान से मार देंगें कहकर अपने अन्य साथियों को फोन के माध्यम से बुलाया, लगभग 7-8 साथीगण मारूती ओमनी एवं बोलेरो वाहन में आये एवं जान से मारने की नियत से राड व हाथ-मुक्का, रॉड से प्रार्थी को मारपीट किये एवं जेब में रखे 12,200 रू. को लूट लिये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुये प्रकरण के 3 आरोपी त्रिलोक सिदार निवासी कछार, कैलाश यादव मोंटी उर्फ निराकार यादव दोनों निवासी खरकट्टा को पूर्व में 10 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, शेष आरोपी फरार हो गये थे।
मुखबिर की सूचना पर शेष फरार आरोपियों की पतासाजी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन आधार पर घटना में प्रयुक्त वेन क्र. सी.जी. 22-2699 एवं 3 मोबाईल को जब्त किया गया एवं आरोपी बिरेन्द्र बारीक (24)मुड़ापारा पाकरगांव, यशवंत कुमार यादव (30)चौराआमा, तरूण कुमार यादव (26)कछार को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्रवाई एवं आरोपी की पतासाजी में उ.नि. बंषनारायण शर्मा, आर. अशोक पैंकरा, आर. विनोद भगत, आर. राजकुमार लकड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


