जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 20 नवंबर। शनिवार को एसडीओपी पुलिस कार्यालय पत्थलगांव में जनदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने समस्याओं संबंधी आवेदन दिए।
ग्राम किलकिला के जीवन तिर्की के द्वारा इनके पट्टे की जमीन में लगी फसल को अनावेदक बैजनाथ कंवर के द्वारा काटकर ले जाना बताया। जिसकी सूचना थाना पत्थलगांव में दी गई। उपरोक्त शिकायत का निराकरण करने हेतु एसडीओपी अलीम खान के द्वारा थाना प्रभारी को मौके पर जाकर जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। ग्राम कुमेकेला के नारायण राम के द्वारा जनदर्शन में बताया कि गांव वालों के द्वारा इन्हें गांव में न रहने के लिए कहा जा रहा है। इस संबंध में एसडीओपी ने बताया कि सरपंच व ग्रामवासियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने रूपरेखा बनाई गई है।
जल्द ही इस बिषय में कार्य कर पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा।
एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि हर हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार लगाया जाएगा, जिसमें पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिसे भी थाने से सबंधी बात या किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो एसडीओपी कार्यालय में बुधवार और शनिवार किसी दिन भी आकर जनदर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी बातें रख सकते हंै।


