जशपुर
सचिव पर होगी कार्रवाई- सीईओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 नवंबर। पत्थलगांव ब्लॉक की कई पंचायतों के दिनभर बंद रहन की शिकायतें मिल रही हंै। गुरूवार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद गोढ़ीकला एवं दिवानपुर पहुंचकर सचिवालय की वास्तविक स्थिति देखने ‘छत्तीसगढ़’ पहुंची, तो वहां दोनों ही पंचायत में दोपहर के 12 बजे ताले लटके मिले। आसपास के ग्रामीणों से जब सचिवालय बंद होने की जानकारी ली गई, तो उनका आरोप था कि सप्ताह में एक या दो बार ही सचिवालय का ताला खुला दिखायी देता है।

ग्रामीणों ने बताया कि शासन की अधिकांश योजनाओं से वे वंचित हंै। उन्हें अक्सर शासन द्वारा चलायी जाने वाली नई-नई योजनाओं की जानकारी तक नहीं मिल पाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव के रत्थु राम पैंकरा से ग्राम पंचायत दिवानपुर और गोढ़ी कला के सचिवालय के बंद होने एवं वहां के सचिव फूल सिंग सिदार के पंचायत में नहीं होने के संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि पंचायती राज को मजबूत करने के लिए सचिवालय का रोज खुलना बेहद आवश्यक है। सचिवालय बंद रहने की शिकायत आपके माध्यम से मिली है। हमारे द्वारा जांच कर संबंधित सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


