जशपुर

संकल्प की छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण, अनिशा बनी टीआई
18-Nov-2021 7:47 PM
संकल्प की छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण, अनिशा बनी टीआई

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 18 नवंबर। कल कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम थाना प्रभारी कुनकुरी-भास्कर शर्मा और सहायक उप निरीक्षक वैजयंती किंडो शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी पहुंचे, जहां बच्चों ने स्वागत गीत गाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

 सर्वप्रथम थाना प्रभारी शर्मा ने बच्चों को साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी, मोबाइल गेम, सोशल मीडिया का सतर्कता पूर्वक उपयोग और यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात सहायक उप निरीक्षक बैजयंती किंडो ने बच्चों को गुड़ टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी बच्चे एक बस के द्वारा थाना कुनकुरी पहुँचे, जहाँ उन्हें एसडीओपी मनीष कुंवर, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और सहायक उप निरीक्षक बैजयंती किंडो ने थाने की कार्यप्रणाली बताते हुए सभी हिस्सों के भ्रमण कराया। उन्होंने कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान की छात्रा अनिशा एक्का को थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने अपनी कुर्सी व कैप देकर एक दिन का टीआई बनाया। सभी बच्चों को थाने के स्टाफ द्वारा उपयोगी जानकारियों के पम्पलेट और टॉफी भी दिया गया।
बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दी।

 इस अवसर पर प्राचार्य युधिष्ठिर राम कैवर्त, व्याख्यातागण अरविंद मिश्रा, अर्चना जेरॉल्ड तिर्की, प्रभा चौहान, विजय साहू व दिलीप यादव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट