जशपुर

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका रजनी सम्मानित
16-Nov-2021 7:47 PM
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका रजनी सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 16 नवंबर। कोरोना के समय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुनकुरी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बेने में पदस्थ शिक्षिका रजनी भगत को नवाचारी गतिविधियां समूह भारत की ओर से सम्मानित किया गया है।

इन बारे में  कुनकुरी विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर. साव ने बताया कि विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बेने में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रजनी भगत द्वारा कोरोना के संक्रमण के समय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया था। भगत के कार्यों का आंकलन करते हुए नवाचारी समूह भारत द्वारा इनके सम्मान में सम्मान पत्र एवं मोमेन्टो भेजा गया, जिसे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एमपी तिर्की, नवाचारी गुरूप जिला एडमिन मो. तबरेज आलम एवं विकासखण्ड एडमिन कु. नेहा कुजूर की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

शिक्षिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । शिक्षिका रजनी भगत का इस बारे में कहना है कि इस सम्मान में उनका मनोबल काफी बढ़ गया है और वो पूरी लग्नता एवं मेहनत से बच्चों का गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए अनवरत कार्य करती रहेगी।


अन्य पोस्ट