जशपुर

प्रेस क्लब ने दी शहीद कर्नल विप्लव और परिजनों को श्रद्धांजलि
15-Nov-2021 8:28 PM
प्रेस क्लब ने दी शहीद कर्नल विप्लव और परिजनों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 15 नवंबर।
पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों ने मणिपुर आतंकी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, पत्नी अनुजा त्रिपाठी एवं पुत्र अबीर त्रिपाठी को पत्थलगांव रेस्ट हाउस में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
 
इस दौरान सदस्यों ने रेस्ट हाउस से बस स्टैंड इंदिरा चौक तक  रैली निकालकर विप्लव त्रिपाठी अमर रहे के नारे लगाते रहे इंदिरा चौक में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सरंक्षक विजय त्रिपाठी, सुरेंद्र चेतवानी, नीरज गुप्ता, मुकेश बंसल, जितेंद्र गुप्ता, शिव प्रताप सिंग राजपूत, अंकित बंसल, बबलू तिवारी,सौरभ त्रिपाठी,निशामुद्दीन खान,आयुष बंसल, बाबर खान, आकाश शर्मा मौजूद रहे।

 रेस्ट हाउस से रैली निकाल कर इंदिरा चौक पहुंचते ही स्थानीय नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर चौक में शहीद परिवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिजन को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमेशा विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार की इस शहादत को देशवासी याद करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट