जशपुर

गाडिय़ों से बैटरी चोरी, झारखंड का युवक बंदी
14-Nov-2021 8:30 PM
गाडिय़ों से बैटरी चोरी, झारखंड का युवक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 14 नवंबर।
घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर में लगे बैटरी की चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को ग्रामीणों की मदद से चौकी मनोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी अपने पास रखे हथियारों से ग्रामीणों को डरा-धमका रहा था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 1 तलवार, 1 बटनदार चाकू, रॉड जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 13 नवंबर की रात्रि में प्रार्थी रवि कुमार बैरागी (27)डडग़ांव ने चौकी प्रभारी मनोरा को सूचना दी कि डडग़ांव में एक व्यक्ति ग्रामीण के घर के बाहर खड़े टै्रक्टर वाहन में लगे बैटरी की चोरी करने का प्रयास रहा था, जिसे ग्रामीणों की मदद से पकडक़र रखे हैं। उक्त व्यक्ति अपने पास रखे हथियारों से ग्रामीणों को डरा-धमका रहा है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी मनोरा हमराह स्टॉफ के तत्काल डडग़ांव जाकर आरोपी कल्लु खान का अभिरक्षा में लेकर उससे विभिन्न हथियार एवं मोटर सायकल को जब्त कर चौकी लाया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी कल्लू खान (25)तिगरा थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) को 13 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट