जशपुर

दीपावली की रात तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर जान लेने की कोशिश
07-Nov-2021 4:37 PM
दीपावली की रात तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर जान लेने की कोशिश

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को ले भोजपुरी समाज ने ज्ञापन सौंपा

आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार-एएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 नवंबर।
दीपावली की रात को तलवार से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी फरार है। रविवार को भोजपुरी समाज ने इस कृत्य की निंदा करते हुए आरोपी मुकेश सिदार की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग करते हुए पत्थलगांव थाना प्रभारी, एसडीएम और एसडीओपी पुलिस के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने के बाद समाज के लोगों ने तलवार से हमला कर जान लेने की कोशिश करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की बात कही, जिससे क्षेत्र में इस तरह के कानून को धत्ता बताने वालो के ऊपर पुलिस का खौफ हो।

दीपावली की रात को उमेश तिवारी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला किया गया है। इससे गाँव के लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
बताया जाता है कि तलवार से हुए हमले में उमेश तिवारी को सिर, कान और हाथ में काफी चोटें आई है। जिसमें 50 से ज्यादा टांके लगे हैं।

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे ने बताया कि दिपावली की रात तलवार से हमला कर फरार ही चुके आरोपी मुकेश सिदार को जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। पुलिस टीम लगातार आरोपी को ट्रेस कर रही है। हम जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
 


अन्य पोस्ट