जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 6 नवंबर। तेज गति से वाहन चलाना युवक को भारी पड़ा। पत्थर से टकराने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान पिंटू कुजुर घरजियाबाथान निवासी के रूप में की गई।
पत्थलगांव थाना अंतर्गत पाकरगांव गोटिया तालाब के पास खेत में पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक के साथ युवक की पड़ी लाश को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाईक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी और घटना स्थल में युवक के मौत हो गई।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच धनमती प्रधान को दी। धनमती प्रधान घटनास्थल पहुंचकर 6 बजे से युवक की पहचान कराने के प्रयास में लगातार लोगों से संपर्क कर कई व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना दी, वहीं थाना को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बाईक सवार युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले।
इस घटना में पाकरगांव सरपंच धनमती प्रधान की कड़ी मेहनत से तुरंत परिजनों का पता करने तथा पुलिस के सहयोग में अहम भूमिका देखने को मिली, जिसमें मृतक युवक का नाम शिव शंकर कुजुर उर्फ पिंटू घरजियाबथान इंदिरा नगर का होना बताया जा रहा है। पिंटू कुजुर इकलौता लडक़ा था, जो अपने बूढ़े दादा-दादी का सहारा बन कर रोजी मजूरी कर जीवन यापन करता था। उसकी आर्थिक स्थिति एकदम दयनीय और कमज़ोर है, वहीं अब बूढ़े दादा दादी का चिराग बुझ जाने से उनके जीवन का अंतिम पड़ाव और भी कठिन हो गया है। जिसको देखते ही पाकरगांव सरपंच ने परिजनों के यथासंभव मदद करने में जुटी रही। जिसमें शव वाहन नहीं होने से परिजनों के परेशानी को देखते हुए सरपंच ने तुरंत वाहन व्यवस्था कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पत्थलगांव पुलिस थाने के एसआई नेगी ने बताया कि युवक द्वारा तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का कारण बना। तेज गति के कारण युवक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। पत्थर से टकरा कर सिर पर गंभीर चोट के कारण मौत होना बताया गया। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


