जशपुर

नाम बदलकर काम कर रहा था नक्सल आरोपी
06-Nov-2021 6:28 PM
नाम बदलकर काम कर रहा था नक्सल आरोपी

 दिल्ली से गिरफ्तार कर जशपुर लाई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 6 नवंबर। 
नक्सल आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जिला जशपुर लाकर सी.जे.एम. न्यायालय जशपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया।  आरोपी दिल्ली में एक डेयरी फार्म में अपना वास्तविक नाम बदलकर काम कर रहा था। आरोपी वर्ष 2014 में हवालात मे सेंध मार कर न्यायिक हिरासत  से फरार हुआ था। आरोपी के खिलाफ जशपुर, गुमला, रायडीह के थानों में अनेक अपराध दर्ज हैं।

 आरोपी के विरूद्ध चौकी लोदाम थाना जशपुर में धारा 307, 325, 34 भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं धारा 436, 435, 456, 506 बी, 34 भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी के विरूद्ध अपर सत्र न्यायालय जशपुर का उपरोक्त अपराध के संबंध में 2 स्थाई वारंट जारी है।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी अनुराग उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम नक्सली पी.एल.एफ.आई. संगठन में वर्ष 2011-2012 में शामिल होकर लगभग 7 माह तक कार्य किया है। आरोपी अनुराग को नक्सली संगठन द्वारा जान से मार डालने का भय होने से वह रायफल एवं कुछ गोली लेकर वहां से अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया। नक्सली संगठन के 2 सदस्य पता-तलाश करते हुये उसके पास आने पर अनुराग बंदूक रायफल सहित जंगल पहाड़ में चला गया। उक्त बंदूक को आरोपी अपने परिचित व्यक्ति बिरसा निवासी करमटोली के पास छोड़ दिया था, 3-4 दिवस पश्चात् बिरसा को लोदाम पुलिस द्वारा पकडक़र न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

 आरोपी अनुराग नक्सली संगठन में शामिल होने के पूर्व एक व्यक्ति जो मजदूरी का पैसा नहीं दिया था, उसको भलमण्डा एवं ढोठाटोली के पास रोड किनारे कमर में बंदूक से गोली मार दिया था, उसके बाद अनुराग एवं बिरसा के साथ जामटोली स्थित टॉवर में आग लगाने की घटना में शामिल रहा। आरोपी अनुराग एवं अन्य तीन व्यक्ति को ग्राम केमेटे (झारखंड) जाकर इंदिरा आवास बनाने वाले ठेकेदार से लेवी वसूलने के दौरान गांव वाले घेरकर पकड़ लिये एवं रायडीह पुलिस को सौंप दिये।

आरोपी अनुराग गुमला जेल में 1 साल 2 माह तक रहा, उसके बाद जशपुर जेल ट्रांसफर कर दिये, 3 माह आरोपी जशपुर जेल में रहा। कोर्ट पेशी के दौरान जेल में भवन निर्माण हो रहा था, वहां से गरजू और धनेश्वर लोहे की 2 रॉड पैर में छिपाकर लाये और कोर्ट के जिस कमरे (हवालात) में रखे थे वहां की दीवार में छेद कर आरोपी अनुराग अपने 3 साथियों के साथ फरार हो गया। उक्त चारों व्यक्ति अलग-अलग हो गये। आरोपी अनुराग कुछ दिन जालंधर में रहा, फिर दिल्ली आकर एक व्यक्ति की डेयरी में नाम बदलकर पत्नी एवं 3 बच्चों के साथ रह रहा था।

आरोपी अनुराग के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिलने पर उसका पता-तलाश कर अभिरक्षा में लेकर धारा 41(1) जा.फौ. के तहत् कार्रवाई कर तिहाड़ जेल में निरूद्ध किया गया। आरोपी अनुराग के संबंध में जशपुर पुलिस को सूचना मिलने पर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जिला जशपुर लाकर सी.जे.एम. न्यायालय जशपुर के समक्ष पेश किया गया।

न्यायालय के आदेश से आरोपी अनुराग लोहार उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन (28) ढौंठाटोली चौकी लोदाम थाना जशपुर जिला जशपुर छ.ग. को 3 नवंबर को जेल भेजा गया।  
 


अन्य पोस्ट