जशपुर

यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
03-Nov-2021 6:08 PM
यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 3 नवंबर। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

यातायात प्रभारी मनोज साहू लगातार गाड़ी चलाने वालों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइस दे रहे हैं, वही यातायात नियमों को न मानने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

सोमवार को पत्थलगांव यातायात विभाग ने 16 मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की है। एस डीओपी अलीम खान ने बताया कि शहर की व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए बस स्टैंड इन्दिरा चौक बीटीआई चौक और पालीडीह चौक में रोजाना लगातार पुलिस की टीम पहुंच रही है। मैं स्वयं बस स्टैंड में दिन में 1 से 2 घण्टे मौजूद रहता हूं।

 


अन्य पोस्ट