जशपुर

राज्योत्सव पर रोशनी करने के थे निर्देश, कई कार्यालयों ने नहीं की रोशनी
03-Nov-2021 4:42 PM
राज्योत्सव पर रोशनी करने के थे निर्देश, कई कार्यालयों ने नहीं की रोशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 3 नवंबर।
एक नवम्बर राज्योत्सव पर सभी सरकारी विभागों में रोशनी करने के राज्य शासन के आदेश थे,  पर पत्थलगांव के कुछ सरकारी विभाग ने इन आदेश का पालन नहीं किया, और इस दिन कार्यालयों में अंधेरा रहा।  पत्थलगांव का जनपद पंचायत विभाग, आबकारी विभाग वृत शाखा रायगढ़ रोड, और कृषि विभाग शह कार्यालय वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी के विभाग में रोशनी नहीं की गई थी।
 


अन्य पोस्ट