जशपुर

यातायात पुलिस ने दिखाई मानवता
01-Nov-2021 5:37 PM
यातायात पुलिस ने दिखाई मानवता

बुजुर्ग महिला को हाथ पकड़ कर सडक़ पार करवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 1 नवंबर।
इन्दिरा चौक बस स्टैंड में दिन रात ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने सडक़ में चल रही बुजुर्ग महिला को हाथ पकड़ कर सडक़ पार करवाया।

इस तरह के वाकये तो बहुत मिल जाते है कि ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ यातायात को लेकर  नियम तोडऩे वालों के ऊपर कार्रवाई करती रहती है। उन सबसे अलग भी ट्रैफिक पुलिस में लोगों के लिए मानवता और सेवा भाव समय समय मे देखा जाता रहा है।

सोमवार को यही नजारा देखने को मिला, जहां इंदिरा चौक में काफी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। उसी समय एक बुजुर्ग महिला जो सडक़ पार कर जाना चाह रही थी उसे ट्रैफिक पुलिस ने देख कर तुरन्त उसके पास जाकर उनका हाथ पकडक़र सडक़ पार करवाया।
 


अन्य पोस्ट