जशपुर

पत्थलगांव एसडीएम पहुंचे ग्रामीणों के बीच
31-Oct-2021 5:16 PM
पत्थलगांव एसडीएम पहुंचे ग्रामीणों के बीच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 31 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत गाला में रात्रिकालीन जन चौपाल में उपस्थित जन समुदाय के बीच पत्थलगांव के नव नियुक्त एसडीएम विजय खेस पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के बारे में बताते हुए एसडीएम  विजय खेस ने कहा कि राज्य सरकार अनेक योजनाएं लागू कर आप सभी के लिए कार्य कर रही है।

उन्हीं योजनाओं को आप तक पहुंचा रहे है। आप सभी ग्रामीणों को सभी सरकारी लाभ को ज्यादा से ज्यादा लेकर कार्य करें, जिससे गांव का हर किसान हर व्यक्ति को सरकारी लाभ मिल संके। हर गांव का एक-एक व्यक्ति राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहा है। जिससे गांव का हर परिवार विकास की तरफ बढ़ रहा है।
आप सभी को किसी भी सरकारी योजनाओं को लेने में किसी तरह की दिक्कत हो परेशानी हो रही हो, तो सबंधित विभाग में जाकर अधिकारियों से  बात करें और फिर भी दिक्कत आती हो, तो मुझे बताए हम सरकारी सुविधाओं को हर ब्यक्ति तक पहुँचा कर उन्हें लाभ दिलवाने कार्य करेंगे।
 


अन्य पोस्ट