जशपुर

शहर की व्यवस्था को बेहतर करने बैठक
29-Oct-2021 6:35 PM
शहर की व्यवस्था को बेहतर करने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 28 अक्टूबर। दीपावली त्योहार व शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पत्थलगांव थाने में नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, इस दौरान थाना प्रभारी एनएल राठिया ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुवे कहा कि यह आपका शहर है, आपकी पुलिस है। शहर के व्यवस्था को बेहतर बनाने  में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

इस मौके पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शाम चार बजे से दस बजे तक बड़े वाहनों की शहर में नो एंट्री रखने एवं शहर में बड़े वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग का समय अब रात आठ बजे से सुबह दस बजे तक निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी। सडक़ में मार्किंग लाईन लगाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की जाएगी वही बस स्टैंड के अंदर की दुकानों को दीपावली त्योहार तक रात गयारह बजे तक खोलने की अनुमति  पर सहमति बनी, इस दौरान पुलिस ने सडक़ किनारे बेवजह खड़े वाहनों पर चालानी एवं जब्ती कारवाई, बैंकों के सामने  पार्किग व्यवस्था ,बुलेट वाहन में पटाखा सायलेंसर ट्रक बसों सहित अन्य गाडिय़ों   में लगे प्रेशर हॉर्न पर कारवाई किये जाने की बात कही।

इस मौके पर एसडीओपी अलीम खान ने कहा कि कोई भी अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पेरेंट्स के ऊपर कारवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी से निवेदन किया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई किये जाने के दौरान किसी तरह की दबाव बनाने की कोशिश न करे अन्यथा पुलिसिया कारवाई और सख्ती से की जाएगी। प्रशासन  द्वारा सडक़ किनारे की सभी दुकानों में सीसी कैमरे अनिवार्य करने के निर्देश देते हुवे सिविल अस्पताल के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।

एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि शहर की सडक़ों में बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने पर रोजाना मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की जा रही है। सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से नम्बर लिखे होने चाहिए।

पत्थलगांव की पुलिस हमेसा आपकी सुरक्षा के लिए खड़ी है। कुछ भी अपराध से जुड़ी जानकारी हो, तो हमसे साझा करें, कार्रवाई की जाएगी।

वही आने वाले  छट पर्व को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और एसडीओपी पुलिस एवं नगर पंचायत सीएमओ को पत्र देकर ब्यवस्था को बेहतर ढंग से रखते हुए कार्य करने कहा गया।

नव नियुक्त एसडीएम विजय खेस ने  शहर की यातायात ब्यवस्था को बेहतर बनाने  के लिए प्रशासन पूरी तरह से कार्य करेगी इस पे आम जन एवं सडक़ किनारे के दुकानदारों से ज्यादा सहयोग की अपेक्षा रहेगी दुकानदार अपने दुकान में उसने वाले ग्राहकों के गाडिय़ों को सडक़ में खड़ा करने से मना करें अगर मना करने के बाद भी सडक़ों में गाडिय़ों को खड़ा पाया जाता है। तो प्रशाशन कारवाही करने के लिए विवश होगा सडक़ से दूरी बना कर दुकानदार अपने सामनो और बोर्ड को रखे शहर की जनता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शहर की बेहतर ब्यवस्था को बनाने आगे आये सिविल  अस्पताल के बीएमओ डॉ मिंज ने उपस्थित सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए वेक्सिनेशन से बचे लोगों को वेक्सिनेशन हेतु जागरूक किए जाने की अपील की। पटाखा दुकान हेतु हाई स्कूल मैदान निर्धारित किए जाने की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि पटाखा दुकान परिसर अग्निशमन एवं पानी एवं रेत की व्यवस्था अनिवार्य रहेगी, इस मौके पर एसडीएम पीवी खेस, तहसीलदार रामराज सिंह,एसडीओपी अलीम खान,थाना प्रभारी नन्दलाल राठिया, नप सीएमओ जितेंद्र पटेल, बीएमओ डॉ मिंज, यातायात प्रभारी मनोज साहू समेत शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे।ओं के बाहर घूमने पर कवर्धा में कानाफूसी भी हो रही है।


अन्य पोस्ट