जशपुर
यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 29 अक्टूबर। आज स्कूल में विश्वास कार्यक्रम अभियान में यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन करने बच्चों को समझाइश दी, वहीं साइबर अपरध से बचने के तरीके बताए।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे के मार्गदर्शन पर यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में गुरूवार को प्राचार्य आर.डुंगडुंग शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय जशपुर, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, व्याख्याता सिन्हा की उपस्थिति में चलाए जा रहे विश्वास कार्यक्रम अभियान में यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों , ट्रैफिक सिग्नल , नाबालिक बच्चों के बारे में, लाइसेंस बनवाने के बारे में, गुड सेमेरिटन के बारे में एक-एक कर विस्तार पूर्वक स्कूली छात्रों को समझा दिया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें।
साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जैसे एटीएम, फोन पे, गूगल पे , फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में बारे में विस्तार पूर्वक एक-एक करके समझाया गया कि भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचें।
यातायात जागरूकता अभियान में यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में एवं साइबर अपराध से बचने के बारे में सभी स्कूली बच्चों को पंपलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 700 छात्र सम्मिलित हुए।


