जशपुर

तीव्र व खतरनाक तरीके से बाइक चलाते 6 पर 1 लाख जुर्माना
28-Oct-2021 8:09 PM
तीव्र व खतरनाक तरीके से बाइक चलाते 6 पर 1 लाख जुर्माना

पत्थलगांव,  28 अक्टूबर। थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत तीव्र गति व खतरनाक तरीके से, प्रेशर हॉर्न बजाकर बाइक चलाने वाले बाइकर्स पर किये गए कार्रवाई में न्यायालय द्वारा 6 बाइकर्स पर लगभग 01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस के अनुसार कुनकुरी नगर क्षेत्र में शाम होते ही कुछ बाइकर्स जो 150 सीसी या उससे अधिक सीसी के वाहन को शहर के अंदर ख़तरनाक तरीके से व तीव्र गति से प्रेशर हॉर्न बजाकर मोटर सायकल को चलाते हैं, शराब पीकर मोटर सायकल चलाते हैं, जिस पर हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है बार-बार समझाइश देने के बाद भी कुछ नवयुवक बात नहीं मान रहे थे, जिस पर थाना कुनकुरी के द्वारा कार्यवाही की गई थी, जिसमें से 6 प्रकरण को न्यायालय कुनकुरी के समक्ष पेश किया गया है, जिसमें बाइकर्स के ऊपर 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कुछ बाइकर्स  के न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होने से कार्यवाही नहीं हो सकी है।

जशपुर पुलिस नागरिको से अपील करती है कि शराब पीकर वाहन ना चलाये, बिना हेलमेट वाहन न चलाये, नाबालिक बच्चो को वाहन  चलाने ना  देवें, बिना लाइसेंस वाहन ना चलाये, यातायात नियमो का पालन करे जिससे स्वयं के नुकसान के साथ साथ सामने वाले का भी नुकसान न हो ।


अन्य पोस्ट