जशपुर
पत्थलगांव, 25 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक की सीसीटीवी लगाने की मुहिम रंग ला रही है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़वाने में मददगार साबित हुए दुकानदारों का पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु ष्टष्टञ्जङ्क कैमरा के महत्व को बताते हुये जिले के व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु अपील की गई थी, जिससे कि अपराध पर रोक लगाई जा सके। आवश्यकता पडऩे पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इसी तारतम्य में दिनांक 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में मनोज कुमार गुप्ता, संचालक वंशराज किराना स्टोर भागलपुर जशपुर, रवीन्द्र पाठक रूची मैचिंग सेंटर जशपुर, राजकुमार प्रसाद संचालक ओम जनरल स्टोर कंदईबहार थाना फरसाबहारजिनके द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसी टीवी कैमरा की फूटेज प्रदाय कर चोरी व अज्ञात वाहन दुर्घटना जैसे अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कराने में जशपुर पुलिस की सहायता कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संचालकों के कार्यों की सराहना एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये मोंमेंटो व प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन उपस्थित थे।


