जशपुर

बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई
25-Oct-2021 5:05 PM
बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई

यातायात व्यवस्था बनाने लोगों से सहयोग की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 25 अक्टूबर। 
आज साप्ताहिक बाजार के दिन सडक़ों में  बेतरतीब गाडिय़ा खड़ी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की।
सोमवार को पत्थलगांव एसडीपीओ अमिल खान ने निरीक्षण करने पश्चात सडक़ में खड़ी दो गाडिय़ा पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि आये दिन सडक़ों में बेतरतीब गाड़ी खड़ी कर शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अव्यवस्थित किया जाता रहा है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। आये दिन सडक़ों में दर्जनों बार जाम की स्थिति और छोटी सडक़े होने की वजह घण्टों तक लोगों को आने जाने में परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा था।

पत्थलगांव एसडीओपी अमिल खान ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के दिन मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर जशपुर रोड में बाजार लगने वाली जगहों की सडक़ों से दो गाडिय़ों के उपर एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही शहर की सडक़ों में खड़ी करने वाले सभी गाडिय़ों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में स्थानीय निवासी भी सहयोग करें। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सडक़ों में बेतरतीब रूप से गाड़ी खड़ी न होने पाए और यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बेहतर चले अगर सडक़ों में गाडिय़ां खड़ी पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

वही एसडीओपी अमिल खान ने आम लोगों से अपील की है कि सडक़ों में गाड़ी खड़ी न करें। आम जनों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट