जशपुर

गांजा संग एक बंदी
24-Oct-2021 9:39 PM
  गांजा संग एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 24 अक्टूबर। गांजा को अवैध रूप से बेचने हेतु अपने घर में रखने वाले आरोपी को सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसारमुखबिर से थाना प्रभारी सन्ना को सूचना मिली कि ग्राम कवई निवासी मो. सलीम अंसारी अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर विक्रय कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरत लाल साहू स्टॉफ को लेकर आरोपी मो.सलीम अंसारी के ग्राम पहुंचे। गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके द्वारा घर के बाड़ी में छुपाकर रखे एक झोला में 1 किलोग्राम गांजा कीमत 15000 मिला। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी मो. सलीम अंसारी (40)ग्राम कवई के विरूद्ध थाना सन्ना में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट