जशपुर

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर भिड़ गए नेता
24-Oct-2021 9:37 PM
   कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर भिड़ गए नेता

अग्रवाल समाज ने फूंका पुतला, किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 24 अक्टूबर। जशपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की की गई।

अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक माने जाते हैं, और सम्मेलन में उनको लेकर बोलना शुरू किया, तो कुछ लोगों ने उनसे माइक छिन लिए। मंच से धक्का दिया गया और हाथापाई शुरू हो गई। इस मौके पर उल्का खुद मौजूद थे। मारपीट से नाराज टीएस सिंहदेव समर्थकों ने सिंहदेव के साथ-साथ पवन अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी की।

बताया जाता है कि जशपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उस समय भारी हंगामा हो गया. जब पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल मंच पर पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र करना शुरू किया, तभी अचानक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन मंच पर पहुँच गए और पवन अग्रवाल से माइक छीनते हुए धक्का मुक्की किया, तभी अन्य कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मी बीच बचाव करने मंच की तरफ दौड़े। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उस वक्त सांसद व  प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का सहित कुनकुरी विधायक यूडीमिंज, जशपुर के विधायक विनय भगत, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद सहित कांग्रेस के कई कद्दावर नेता सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पवन अग्रवाल के साथ मंच में धक्का-मुक्की करने वाले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इफ्तिखार हसन के खिलाफ सोशल मीडिया में जम कर विरोध शुरू हो गया, साथ ही पत्थलगांव इंदिरा चौक में अग्रवाल समाज के लोगों ने इफ्तिखार हसन का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही अग्रवाल समाज के लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाये।

अग्रवाल समाज के लोगो ने कहा कि इस तरह मंच में समाज के उच्च व्यक्ति के साथ की गई शर्मनाक हरकत की जम कर भत्र्सना करते हैं। अग्रवाल समाज के लोगों ने थाने में आकर विरोध करते हुए पवन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करने वाले इफ्तिखार हसन के खिलाफ पत्थलगांव थाने में शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाहीई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की गई।

पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के उच्च नेताओं के सामने मंच में मुझ से माइक छीनकर  इफ्तिखार हसन ने धक्का मुक्की की है। उस समय मंच में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज मौजूद थे वहीं अचानक हुए घटनाक्रम पर स्थानीय प्रशासन में एसडीएम, तहसीलदार सहित एसडीओपी, थाना प्रभारी के साथ पूरा प्रशासन मुस्तैद रहा।


अन्य पोस्ट