जशपुर

शनिवार को स्कूल संचालन में शिक्षक दुविधा में
23-Oct-2021 10:03 PM
 शनिवार को स्कूल संचालन में शिक्षक दुविधा में

कहीं सुबह लगा रहे स्कूल कहीं शाम तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 23 अक्टूबर। कोरोना महामारी के बाद से जशपुर जिले में स्कूल खुलने के बाद से शनिवार को स्कूल खुलने के समय में ज्यादातर स्कूलों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।  पत्थलगांव ब्लॉक में आधे स्कूल सुबह सात से 11.30 बजे तक संचालित हो रहे हैं तो आधे 10 से शाम 4.30 बजे तक। अब किसी को समझ में ये नहीं आ रहा कि राज्य शासन का शनिवार को स्कूल खुलने का स्पष्ट आदेश क्या है?

ज्यादातर शिक्षक इस भ्रम की स्थिति से परेशान हो रहे हंै। कहीं सुबह सात से 11. 30 तक स्कूल संचालित हो रही है और कहीं साढ़े चार बजे तक, जिससे कहीं जल्द बंद कर शिक्षक जा रहे हैं, तो कहीं के स्कूल शाम तक संचालित हो रहे हंै। शाम तक स्कूल संचालित करने वाले शिक्षक तो इसलिए अपनी पूरी ड्यूटी कर रहे हैं कि कहीं कोई अधिकारी पहुंच गए तो पहले स्कूल बंद करने के चक्कर में नोटिस और जबाब देते देते मुश्किल हो जाएगी।

अब इसमें आधे शिक्षक जो 11.30 तक स्कूल लगा रहे हैं, उनकी मौज हो गई है और शाम तक स्कूल संचालित करने वाले अपनी जिम्मेदारी से बंधे होने या कोई स्पष्ट आदेश न होने की वजह से  शाम तक स्कूल संचालित कर रहे हंै।

 ‘छत्तीसगढ़’ ने जिला शिक्षा अधिकारी सरोज खलखो से शनिवार को स्कूल संचालित करने के समय के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के  लिए राज्य शासन से नया आदेश नहीं प्राप्त हुआ है। वर्तमान में 10.30 से शाम 4.30 तक स्कूल संचालित करने के नियम है। फिर जब ‘छत्तीसगढ़’ ने पूछा कि नजदीक के जिलों रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर में सुबह से 11. 30 तक स्कूल संचालित करने आदेश जारी किए गए हैं और हमारे जिले में आधे स्कूल सुबह और आधे शाम तक क्यों संचालित हो रहे हैं? जिस पर उन्होंने कहा कि इन बातों को कलेक्टर के पास रखेंगे वे जैसा निर्देश देंगे, उसी आधार में स्कूल संचालित किए जाएंगे।

‘छत्तीसगढ़’ ने जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से शनिवार को स्कूल संचालित करने में काफी स्कूलों के शिक्षकों का समय को लेकर दुविधा और असमंजस की स्थिति के बारे में पूछते हुए कहा कि आधे स्कूल 11.30 तक और आधे 4.30 तक संचालित हो रहे हैं?,  जिस पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि हम इसे देख लेते हंै। कुछ दिनों में जानकारी उपलब्ध कराकर जिले में शनिवार को स्कूल के संचालन के समय की जानकारी दे दी जाएगी।


अन्य पोस्ट