जशपुर

तीन ट्रक कबाड़ जब्त, चार बंदी
22-Oct-2021 6:38 PM
तीन ट्रक कबाड़ जब्त, चार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 22 अक्टूबर।
पुलिस ने तीन ट्रक कबाड़ समेत चार आरापियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार  20 अक्टूबर को थाना प्रभारी पत्थलगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव स्थित तालाब के पास कुछ व्यक्ति 3 ट्रकों में अवैध रूप से कबाड़ भरकर रायगढ़ तरफ ले जाने वाले हैं।

इस सूचना पर थाना पत्थलगांव से तत्काल निरीक्षक एन.एल.राठिया हमराह स्टॉफ के टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुये ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 9900, माजदा वाहन क्रमांक सीजी14 एमएच 6300, माजदा वाहन क्रमांक सीजी 14 एनके 2942 में रखा हुआ अवैध रूप से स्क्रैप लोहा, विभिन्न प्रकार के पुराना सायकल, पंखा, पुराना रॉड, पीकअप का ट्राली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा चोरी का कबाड़ करीबन 5-5 टन भरा हुआ कुल कीमती वाहन सहित 20 लाख रू. को जब्त किया गया। मामले में आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से प्रकरण के आरोपीा केन सिंह (24)जजगा थाना सीतापुर, अनिल कुमार अग्रवाल (52) अंबिकापुर रोड पत्थलगांव, कार्तिक राम उरांव (35)कटंगतराई थाना पत्थलगांव, सेत राम यादव (40) दीवानपुर थाना पत्थलगांव 20 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।     

  
प्रकरण की विवेचना कार्रवाई करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, प्र.आर. उमेश प्रभाकर, प्र.आर.  प्रेमप्रकाश कुर्रे, प्र.आर.  किशोर कुजूर, आर. कमलेश्वर वर्मा, आर. सतीश मिंज, आर. वेंकट पाटले, आर.  विश्वेश्वर राम का सराहनीय योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट