जशपुर

कलश यात्रा के साथ माता की आराधना शुरु
07-Oct-2021 7:39 PM
  कलश यात्रा के साथ माता की आराधना शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 7 अक्टूबर। नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ हो चुके हैं। माता दुर्गा की आराधना के लिए पंडाल पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुके हैं। सुबह से ही माता के गीतों से पूरा पंडाल गुंजायमान होता नजर आ रहा है।

बाजारपारा दुर्गा समिति ने नवरात्रि के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाल कर स्थानीय सत्यनारायण धर्मशाला से पूजापाठ पंडित द्वारा करवाकर पूजा अर्चना की शुरुआत की गई।

कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं, बच्चे एवं युवाओं ने भागीदारी निभाई। माता की कलश यात्रा सभी दुर्गा समितियों ने बाजे-गाजे व विशेष वेशभूषा के साथ निकाली गई।

बाजारपारा दुर्गा समिति के कालू अग्रवाल ने बताया कि माता की आराधना के लिए हमारे द्वारा भव्य तैयारियां की गई है। प्रतिदिन पंडाल स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं।

कलश यात्रा में मुकेश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ,अजय पार्षद, मोहन अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल, विकास गोयल, टिंकू सामंत,प्रदीप ठाकुर, मोनू बंसल, टोनी बंसल,दिनु लंगडा, शुभम अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरे रास्ते आतिशबाजी करते हुए कलश यात्रा निकाली गई। 


अन्य पोस्ट