जशपुर

कार में गांजा तस्करी, 2 बंदी
25-Sep-2021 10:19 PM
कार में गांजा तस्करी, 2 बंदी

पत्थलगांव, 25 सितंबर। कार में गांजा की तस्करी करते 2 आरोपियों को थाना तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिले में विगत 03 वर्षों में मादक पदार्थ गांजा तस्करी के कुल 32 प्रकरणों में 53 आरोपियों से 1316.189 किलोग्राम कीमती 1,62,84,820 रू. जब्त कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस के अनुसार 24 सिंतबर को थाना तपकरा को मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदरगढ़(ओडिसा) की ओर से एक काले रंग की कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते हुये दिल्ली, हरियाणा की ओर लावाकेरा-तपकरा रोड से होते हुये जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा द्वारा हमराह स्टॉफ के कोतेबिरा स्थित शिव मंदिर परिसर के पास नाकाबंदी कर लावाकेरा तरफ से आ रही कार कार क्र. ष्ठरु 08 ष्टहृ 5711 को रोककर तलाषी लेने पर उक्त कार में सवार साजिद खान एवं सुनील राणा के कब्जे से छिपाकर रखे 10 पैकेट में 95 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 09 लाख 50 हजार रू. को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त स्कोडा फबिया कार, वाहन का कागजात, नगदी रकम 10 हजार रू., मोबाईल सेट, ड्राईविंग लायसेंस को जब्त कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी साजिद खान से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया, जो कथन में उक्त गांजा को विजय नगरम आंध्रप्रदेश निवासी एक व्यक्ति से खरीदना बताया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी साजिद खान उम्र 31 साल निवासी दक्षिणी दिल्ली एवं  सुनील राणा उम्र 31 साल निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यवाही में शामिल थाना तपकरा एवं लावाकेरा बेरियर में पदस्थ अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

कार्र्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, स.उ.नि. अजय लकड़ा, प्र.आर. 165 पिछारू राम भगत, प्र.आर. 385 अजय लकड़ा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 639 दीपक बंजारे, आर. 392 अमित त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।   


अन्य पोस्ट