जशपुर

होटल संचालक को शराब के साथ गिरफ्तार
23-Sep-2021 9:30 PM
होटल संचालक को शराब के साथ गिरफ्तार

पत्थलगांव, 23 सितंबर। पत्थलगांव पुलिस ने होटल संचालक को मय शराब के साथ गिरफ्तार किया।

 

पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पालीडीह चौक पत्थलगांव स्थित होटल संचालक खिरोधर यादव द्वारा अपने होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देशी शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखा है। इस सूचना पर तत्काल थाना पत्थलगांव से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के उक्त होटल में तलाशी ली गई। तलाशी दौरान  8240 रू. का शराब जब्त किया गया।

आरोपी खिरोधर यादव उर्फ बुतरू (47) पालीडीह चौक थाना पत्थलगांव को 22 सितंबर को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट